हिजबुल्ला के उत्तरी इजराइल पर 140 रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल ने बेरूत में लक्षित हमला किया

हिजबुल्ला के उत्तरी इजराइल पर 140 रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल ने बेरूत में लक्षित हमला किया

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 07:11 PM IST

बेरूत, 20 सितंबर (एपी) इजराइल की सेना ने कहा कि शुक्रवार दोपहर उसने बेरूत पर “लक्षित हमला” किया।

इसने तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन शहर के दक्षिणी उपनगरों से विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं।

बेरूत स्थित अल-मयादीन टीवी ने बताया कि एक ड्रोन ने दहियाह नामक घनी आबादी वाले क्षेत्र पर कई मिसाइलें दागीं।

हिज्बुल्ला ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि क्षेत्र पर हवाई हमला हुआ, हालांकि उसने कोई और विवरण नहीं दिया।

यह हमला शुक्रवार को हिज्बुल्ला द्वारा इजराइल पर 140 रॉकेट दागे जाने के बाद हुआ है। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के कारण पूर्ण युद्ध का खतरा पैदा हो गया है।

एपी प्रशांत पवनेश

पवनेश