इजराइल ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद लेबनान पर पहला हवाई हमला किया

इजराइल ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद लेबनान पर पहला हवाई हमला किया

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 10:39 PM IST

बेरूत, 28 नवंबर (एपी) इजराइली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने एक रॉकेट भंडारण इकाई पर हिजबुल्ला की गतिविधि का पता लगने के बाद दक्षिणी लेबनान पर गोलाबारी की। यह इजराइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम लागू होने के एक दिन बाद पहला इजराइली हवाई हमला है।

इजराइल के हवाई हमले में हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई, जो इजराइली सेना द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटे बाद किया गया कि उसने दक्षिणी लेबनान में कुछ क्षेत्रों में लौटने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलीबारी की। इजराइल ने कहा कि वे युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहे थे, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि दो लोग घायल हुए हैं।

लगातार हुई घटनाओं ने अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए समझौते को लेकर बेचैनी पैदा कर दी है, जिसमें शुरुआती दो महीने का संघर्ष विराम शामिल है। इसके तहत हिजबुल्ला के लड़ाकों को लिटानी नदी के उत्तर में वापस जाना है और इजराइली सेना को सीमा के अपने हिस्से में वापस लौटना है। बफर जोन में लेबनानी सैनिकों और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों द्वारा गश्त की जाएगी।

इजराइल और हिजबुल्ला के बीच एक साल से अधिक समय के संघर्ष के बाद युद्ध विराम के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजराइली गोलीबारी में सीमा के करीब मरकाबा में नागरिकों को निशाना बनाया गया, लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी। इजराइल ने कहा कि उसने सीमा के पास तीन अन्य स्थानों पर भी गोलाबारी की। हताहतों के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है।

सीमा के पास उत्तरी इजराइल में एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने इजराइली ड्रोन को ऊपर से गुजरते हुए और लेबनान की ओर से गोलाबारी किये जाने की आवाज सुनी।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि ‘युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन करते हुए दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में वाहनों के साथ पहुंचे कई संदिग्धों की पहचान की गई।’’ उसने कहा कि सैनिकों ने ‘उन पर गोलीबारी की।’

इजराइली अधिकारियों ने कहा है कि समझौते को लागू होना सुनिश्चित होने पर सेना को धीरे-धीरे वापस बुलाया जाएगा। इजराइल ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे उन क्षेत्रों में वापस न लौटें जहां सैनिक तैनात हैं। उसने कहा है कि अगर हिजबुल्ला युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसे उस पर हमला करने का अधिकार है।

लेबनान के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे इजराइली सेना वापस लौटेगी, लेबनानी सैनिक धीरे-धीरे दक्षिण में तैनात होंगे। अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह बात की क्योंकि उसे मीडिया को जानकारी देने का अधिकार नहीं था।

एपी अमित पवनेश

पवनेश