इजराइल ने हिजबुल्ला को निशाना बनाकर लेबनान में किए हवाई हमले

इजराइल ने हिजबुल्ला को निशाना बनाकर लेबनान में किए हवाई हमले

  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 08:15 AM IST,
    Updated On - August 25, 2024 / 08:15 AM IST

यरूशलम, 25 अगस्त (एपी) इजराइल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी।

इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला पर ‘‘इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने’’ का आरोप लगाया।

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, ‘‘इन खतरों को दूर करने के लिए आत्मरक्षा में (इजराइली सेना द्वारा) लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्ला इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।’’

हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इजराइल में ‘‘जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल’’ एवं ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बजने लगे।

सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए।

एपी सिम्मी वैभव

वैभव