Celebratory atmosphere at Israel’s Tel Aviv airport : नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार बढ़ती जा रही है। हमास के हमले के बाद इजरायल अब लगातार गाज़ा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद सख्त लहजे में ईरान को हमास के साथ इजरायल के संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी दी है।
Celebratory atmosphere at Israel’s Tel Aviv airport : इसी बीच कई इज़राइली नागरिकों और सैनिकों के तेल अवीव हवाई अड्डे पर लौटने पर कई इज़राइली युवाओं ने गायन और नृत्य करके जश्न मनाया। युवाओं को इजरायली झंडे लहराते और हमास से लड़ रहे इजरायली सैनिकों की प्रशंसा में नारे लगाते देखा जा सकता है। एक लड़की ने एएनआई को बताया, “हम यहां उन सैनिकों का जश्न मनाने के लिए आए हैं जो इज़राइल के लिए लड़ने के लिए यहां आए थे।”
#WATCH | Israel: Israelis dance, sing & celebrate at the arrival gate of Tel Aviv airport as they welcome Israeli citizens and soldiers. pic.twitter.com/X3oMHvKE6Q
— ANI (@ANI) October 12, 2023
यह तब हुआ है जब कई इजरायली लोग हमास के खिलाफ लड़ाई में देश की सेवा करने के लिए देश लौट आए हैं। हमास के खिलाफ अपने जवाबी हमले के तहत, इज़राइल ने केवल 48 घंटों में 3,00,000 सैनिक जुटाए। रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने लामबंदी के बारे में जानकारी दी और कहा कि आईडीएफ ने “इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्विस्ट कभी नहीं जुटाए – 48 घंटों में 300,000 रिजर्विस्ट।”