तेल अवीव: खाड़ी देश इजरायल और फिलिस्तीन समर्थक संगठन हमास के बीच अब युद्धविराम की उम्मीदे बढ़ गई है। इजरायल की सरकार और हमास सीज फायर के शर्तो पर सहमत हो गए है। इसके बदले हमास इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। खुद अमेरिका भी दोनों देशो के बीच इस सहमति को लेकर गंभीर नजर रहा था। इजरायली राज्यनिकों के साथ जारी बैठक के दौरान भी किसी तरह की पहल किये जाने को लेकर भी अटकलें लगाईं जा रही थी। वही अब दोनों देशो के बीच अस्थाई युद्ध विराम के साथ ही बंधकों की रिहाई का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।
इजरायल की सरकार ने अपनी कोशिशों को अमलीजामा पहनने के लिए पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि चार दिनों में कम से कम 50 बंधकों – महिलाओं और बच्चों – को रिहा किया जाएगा, इस दौरान लड़ाई में विराम रहेगा। बताया गया कि हर दस बंधकों की रिहाई पर एक दिन के युद्ध विराम को विस्तार दिया जाएगा।
बता दें कि इस्राइल हमास के बीच लड़ाई पिछले महीने 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। दरअसल हमास के आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसकर उनके नागरिकों को निशाना बनाया। इसी के जवाब में इस्राइल ने गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और सीरिया में जमकर बमबारी शुरू कर दी थी। दोनों देशो के बीच हिंसा और संघर्ष का लंबा इतिहास है। इजराइल के अस्तित्व में आते ही पश्चिम एशिया में हिंसा शुरू हो गई थी। हालांकि साल 1987 में फलस्तीन ने पहला विद्रोह किया, जिसे इंतिफादा के नाम जाना जाता है। यह इंतिफादा 1987 से 1992 तक चला और इस दौरान 1500 फलस्तीनी मारे गए थे। वहीं चार सौ इस्राइली नागरिकों की मौत हुई।
Israel-Hamas conflict | The Government of Israel is obligated to return home all of the hostages. Tonight, the Government has approved the outline of the first stage of achieving this goal, according to which at least 50 hostages – women and children – will be released over four…
— ANI (@ANI) November 22, 2023