काहिरा, 18 जनवरी (एपी) हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौता स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 8.30 बजे से लागू होगा। कतर के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कतर के विदेश मंत्री माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि युद्धविराम रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) से प्रभावी होगा, और लोगों को सावधानी बरतने और अधिकारियों के निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी।
इससे पहले शनिवार सुबह इजराइल के मंत्रिमंडल ने गाजा में युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी, जिससे दर्जनों बंधकों की रिहायी हो सकेगी और हमास के साथ 15 महीने से जारी युद्ध रुक जाएगा। उम्मीद है कि इससे दोनों पक्ष अपने सबसे घातक और विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे।
युद्ध विराम की खबर के बावजूद, शनिवार को मध्य इजराइल में सायरन बजते रहे। सेना ने बताया कि उसने यमन से दागे गए रॉकेट को निष्क्रिय कर दिया।
ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने हाल के हफ्तों में अपने मिसाइल हमले तेज कर दिये हैं। समूह का कहना है कि ये हमले गाजा में युद्ध रोकने के लिए इजराइल और पश्चिमी देशों पर दबाव बनाने के लिए है।
गाजा में भी इजराइली हमले भी जारी हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गत दिन कम से कम 23 लोग मारे गए।
युद्ध विराम के पहले चरण के तहत हमास इजराइल की कैद में मौजूद सैकड़ों फलस्तीनियों बंधकों की रिहायी के बदले अगले छह सप्ताह में 33 बंधकों को रिहा करेगा। पुरुष सैनिकों सहित बाकी लोगों को दूसरे चरण में रिहा करेगा और इस बारे में पहले चरण के दौरान बातचीत की जाएगी।
हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्धविराम और इजराइल की पूर्ण वापसी के बिना शेष बंदियों को रिहा नहीं करेगा।
इजराइल के मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित और उसके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा हस्ताक्षरित युद्धविराम योजना के अनुसार, यह आदान-प्रदान रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) से शुरू होगा।
बंधकों की अदला-बदली के तहत बंधकों के सुरक्षित पहुंचने के बाद इजराइल फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
योजना के अनुसार पहले चरण के दौरान, 33 जीवित और मृत इजराइली बंधकों के बदले में इजराइल करीब 1,900 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
इजराइल द्वारा रिहा किये जाने वाले कैदियों में 1,167 गाजा के निवासी हैं लेकिन वे सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल नहीं थे।
पहले चरण में इजराइल के कब्जे वाले गाजा के 19 वर्ष से कम आयु की सभी महिलाओं और बच्चों को मुक्त कर दिया जाएगा।
घातक हमलों के लिए दोषी ठहराये गए सभी फलस्तीनी कैदियों को या तो गाजा या विदेश में निर्वासित कर दिया जाएगा, तथा उनके इजराइल या पश्चिमी तट वापस आने पर रोक लगा दी जाएगी। कुछ का निर्वासन तीन साल का होगा जबकि बाकी हमेशा के लिए निर्वासित होंगे।
समझौते तहत हमास 33 बंधकों को छोड़ेगा। इनमें से तीन महिलाओं को पहले दिन रिहा करेगा, सातवें दिन चार को, तथा शेष 26 को अगले पांच सप्ताह में रिहा करने पर सहमति जताई है।
इजराइल के न्याय मंत्रालय ने 700 से अधिक लोगों की सूची जारी की है, जिन्हें समझौते के पहले चरण में रिहा किया जाना है। मंत्रालय ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से पहले रिहाई शुरू नहीं होगी।
युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत इजराइली सैनिकों को बफर जोन में वापस लौटना होगा। साथ ही विस्थापित फलस्तीनियों को गाजा शहर और उत्तरी गाजा सहित अपने घरों में लौटने का अवसर मिलेगा।
इस समझौते के अमल के साथ गाजा में बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता पहुंचने की उम्मीद है और बड़ी संख्या में ट्रक राफा सीमा के नजदीक मिस्र में खड़े हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को मिस्र सरकार के दो मंत्री सहायता पहुंचाने तथा घायल मरीजों को निकालने की तैयारियों की देखरेख करने उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप पहुंचे।
एपी धीरज अमित
अमित