Iran-Israel War Update : इजरायल को मिला इन दो मुस्लिम देशों का साथ, ईरान के ड्रोन और मिसाइलें को रास्ते में ही किया चकनाचूर

Iran-Israel War Update : ईरान ने कल यानी 13 अप्रैल 2024 की रात इलरायल पर अचानक ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया।

  •  
  • Publish Date - April 14, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - April 14, 2024 / 07:36 PM IST

Iran-Israel War Update : अब एक बार फिर इलरायल पर खतरे के बादल मंडराने लगे है। फिलिस्तीन के बाद अब ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान ने कल यानी 13 अप्रैल 2024 की रात इलरायल पर अचानक ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया। आर्टिलरी फायरिंग भी की गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा चलने लगी कि वर्ल्ड वॉर 3 शुरू होने वाला है। क्या असल में ऐसा हो सकता है?

read more : Iran vs Israel: भारत आ रहे जहाज पर ईरानी सेना का कब्जा, जहाज पर कमांडो उतारने का वीडियो आया सामने, भारतीय चालक दल भी मौजूद, बढ़ा तनाव 

बता दें कि ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला किया है। ईरान की तरफ से सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों को इजरायल की तरफ दागे हैं, जिनमें से अधिकांश को इजरायल ने हवा में मार गिराने का दावा किया है। लेकिन कुछ इजरायली इलाके में गिरे हैं, जिनमें से एक इजरायली सेना के दक्षिणी बेस पर भी गिरा है। इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि ईरानी हमले को रोकने के लिए दो मुस्लिम देशों ने खुलकर इजरायल का साथ दिया है और ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को रास्ते में ही ध्वस्त कर दिया। इजरायल के पड़ोसी जॉर्डन ने ईरानी हमले को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो क्षेत्र के बड़े और प्रभावशाली मुस्लिम देश सऊदी अरब ने भी इसमें मदद की है।

 

इजरायली सेना के सूत्र के हवाले से बताया है कि जॉर्डन के जेट विमानों ने उत्तरी और मध्य जॉर्डन से होकर इजरायल की ओर आने वाले दर्जनों ड्रोन को मार गिराया। जॉर्डन की तरफ से इजरायल की मदद के लिए अपने जेट भेजना एक बड़ा कदम है, क्योंकि अम्मान इसके पहले गाजा में अभियान के लिए इजरायल की भारी आलोचना की है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन जॉर्डन घाटी की ओर हवा में उतारे गए थे और यरूशलम की ओर जा रहे थे। अन्य को इराकी-सीरियाई सीमा के करीब रोक लिया गया। वे कोई और विवरण नहीं देते।

पिछले दो वर्षों में रूस-यूक्रेन, इजरायल-फिलिस्तीन, इजरायल-हिजबुल्लाह, चीन-ताइवान, अजरबैजान-आर्मेनिया में जंग हुई। रूस-यूक्रेन का युद्ध अब भी जारी है। इजरायल के खिलाफ जिहादी कैंपेन चलाया जा रहा है। वैश्विक व्यापार को रोकने के लिए लाल सागर, अदन की खाड़ी और अरब सागर में व्यापारिक और सामरिक जहाजों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया जा रहा है। सब एकदूसरे से जुड़े हुए हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp