नई दिल्लीः Israel warns Iran लेबनान पर हमले और हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह के खात्मे से भड़के ईरान ने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया है। ईरान ने एक के बाद एक कई मिसाइलें इजरायल के अलग-अलग इलाकों पर दागे हैं। इसी बीच अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ईरान ने मिसाइल दागकर बहुत बड़ी गलती की है। यरुशलम में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पर किया गया हमला ‘विफल’ रहा। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल का मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे उन्नत है, इसी की बदौलत ईरानी हमले को विफल किया गया है।
Israel warns Iran मीडिया रिपोर्ट्स में इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि हमले में लगभग 181 मिसाइलें लॉन्च की गईं। इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने उनमें से “बड़ी संख्या” को रोक दिया। हालांकि वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी की मौत हो गई और 2 इज़रायली घायल हो गए, क्योंकि छर्रे और मलबा गिरने से इलाके में नुकसान हुआ और आग लग गई। विस्फोटों की आवाज़ पूरे इज़रायल में सुनी गई। येरुशलम और जॉर्डन घाटी में लाइव प्रसारण के दौरान सरकारी टेलीविज़न के रिपोर्टर ज़मीन पर लेट गए। एक रॉकेट मध्य इज़राइल के गदेरा में एक स्कूल पर जा गिरा। हालांकि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ। होम फ्रंट कमांड के प्रमुख मेजर जनरल राफ़ी मिलो ने प्रभावित स्थल का दौरा किया।
▶इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया- “ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”#Israel | #BenjaminNetanyahu | #Iran | #IsraelIranConflict pic.twitter.com/5ZQnkwvocC
— IBC24 News (@IBC24News) October 2, 2024
Read More : साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, इन राशियों को होगा तगड़ा लाभ, जमकर होगी धन वर्षा
इजरायल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर इजरायल कार्रवाई करेगा तो करारा जवाब मिलेगा। संयुक्त राष्ट्र में ईरान ने कहा कि अगर इजरायल जवाब देता है तो हम विनाशकारी तरीके से इसका जवाब देंगे। वहीं, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इजरायल पर मिसाइल दागने के बाद जवाबी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
ईरानी अधिकारी ने कहा कि हमने हमलों से कुछ समय पहले ही राजनयिक माध्यमों से वॉशिंगटन को सचेत कर दिया था। ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमने इजरायल पर मिसाइल हमले के बारे में रूस को भी पहले ही सूचित कर दिया था। ईरान ने कहा कि अगर इजरायल कार्रवाई करेगा तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा और विनाशकारी तरीके से इसका जवाब देंगे।