नई दिल्ली : Israel–Hamas War : इजरायल और हमास की जंग बेहद आक्रामक हो गई है। जंग में अब तक दोनों ओर से 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दस लाख से अधिक लोग उत्तरी गाजा छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। इस बीच हमास ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया है, जिसमें अब तक 500 लोगों के मौत की खबर है।
Israel–Hamas War : यह हवाई हमला मध्य गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुआ है। इसे गाजा पट्टी का आखिरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल बताया जा रहा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार को इजरायली सेना ने अल अहली अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर एयर स्ट्राइक किया। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और अन्य फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे।
अल अहली अस्पताल पर हमले की तस्वीरों में इमारत में आग लगते देखा जा सकता है। यहां वहां टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े हैं। अस्पताल में हर तरफ शव बिखरे पड़े हैं। इस हमले में अब तक 500 लोगों के मरने की खबर है।
According to Al Jazeera reporter Wael Dahdouh, #Israel apparently used a kind of bomb, which was able to release thousands of fragments in the bombing of the Baptist Hospital. “A less heavy bomb, which causes fire and massive number of deaths.” #Gaza pic.twitter.com/ve79DLAHLL
— Quds News Network (@QudsNen) October 17, 2023
Israel–Hamas War : फिलिस्तीन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इजरायली विमानों ने गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर बमबारी की जिसमें 500 लोग शहीद हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। हालांकि, इजरायल की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर इसकी पुष्टि होती है तो यह 2008 के बाद से इजरायल का अब तक का सबसे घातक हमला होगा। गाजा में कई अस्पतालों में बड़ी संख्या में शरणार्थियों ने शरण ले रखी है। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागेरी का कहना है कि अस्पताल में हुई मौतों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा। वहीं हमास के दावे पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी जवाब दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है, उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, न कि इजरायली सेना ने। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।
Prime Minister Benjamin Netanyahu, this evening:
“The entire world should know: It was barbaric terrorists in Gaza that attacked the hospital in Gaza, and not the IDF.
Those who brutally murdered our children also murder their own children.”
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 17, 2023
Israel–Hamas War : बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का बुधवार को 12वां दिन है। बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी। ये हमले इजरायल पर किए गए थे। हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया। हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था। इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है।
इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है। वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं। वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं। लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं। गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं।
सात अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध के बाद अब तक सात दिनों के भीतर गाजा में 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं। 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों पर इजरायल ने बमबारी की है। गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 2215 हो गई है। इनमें 724 बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
9 hours agoक्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का…
10 hours ago