बेरूत, 19 सितंबर (एपी) इजराइल और हिज्बुल्ला ने बृहस्पतिवार को सीमा पर हमले किये जबकि उग्रवादी समूह के नेता हसन नसरल्लाह ने समूह के उपकरणों पर हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि इजराइल ने हजारों पेजर को निशाना बनाया और उनमें विस्फोट किया।
हिज्बुल्ला नेता ने इस सप्ताह लेबनान में हुए विस्फोटों को लेकर इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लेते हुए कहा कि दुश्मन को करारा जवाब दिया जायेगा।
इस बीच हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजराइल पर चार हमलों की घोषणा की।
लेबनान के हिज्बुल्ला समूह के नेता ने बृहस्पतिवार को इजराइल के नेताओं को चुनौती दी कि जब तक गाजा में युद्ध जारी रहेगा, वे अपने घरों से विस्थापित हुए हजारों लोगों को उत्तरी इजराइल वापस नहीं भेज पाएंगे।
एपी देवेंद्र माधव
माधव