इजराइल ने एक साल से अधिक समय में पहली बार फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा लौटने की अनुमति दी

इजराइल ने एक साल से अधिक समय में पहली बार फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा लौटने की अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 11:27 AM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 11:27 AM IST

दी अल-बला, 27 जनवरी (एपी) इजराइल ने हमास के साथ 15 महीने के युद्ध के बाद संघर्षविराम लागू होने पर पहली बार फलस्तीनियों को गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र में लौटने की अनुमति दी, जो युद्ध के कारण बुरी तरह तबाह हो चुका है।

कई दिनों से अपने क्षेत्र लौटने का इंतजार कर रहे हजारों फलस्तीनी सोमवार को उत्तर की ओर बढ़े। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के संवाददाताओं ने लोगों को सुबह सात बजे के बाद तथाकथित नेत्जारिम गलियारा पार करते देखा।

हमास और इजराइल के बीच विवाद के कारण उत्तरी क्षेत्र में लोगों की वापसी में देरी हुई। इजराइल का आरोप था कि आतंकवादी समूह ने सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले बंधकों के क्रम में बदलाव किया था।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा