Israeli attack on Lebanon and Gaza: इजरायल ने लेबनान और गाजा में फिर किया हमला, हमास सरकार के मंत्री सहित दर्जनों लोगों की मौत, नेतन्याहू ने ट्रंप से की बात

इजरायल ने लेबनान और गाजा में फिर किया हमला, हमास सरकार के मंत्री सहित दर्जनों लोगों की मौत, Israel again attacked Lebanon and Gaza, killing dozens people including Hamas Govt minister

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 06:53 AM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 03:11 PM IST

दीर अल बला (गाजा पट्टी): लेबनान और उत्तरी गाजा में रविवार को इजरायली हमलों में बच्चों सहित दर्जनों लोगों की मौत हो गई, हालांकि दुनिया भर की निगाहें इस बात पर टिकी हुई थीं कि अमेरिका में चुनाव ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों हमास और हिज्बुल्ला के खिलाफ जारी युद्ध को कैसे प्रभावित कर सकता है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को हुए चुनाव के बाद से डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीन बार बात की है। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने वाले हैं।

Read More : Janjatiya Gaurav Divas Padyatra: 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर पदयात्रा करेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, सीएम साय समेत 10 हजार से ज्यादा यूथ होंगे शामिल

लेबनान में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जिसमें बेरूत के उत्तर में अलमत गांव में सात बच्चे भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। हमले से पहले इजरायल ने लोगों को जगह छोड़ने की कोई चेतावनी नहीं दी। तत्काल इजरायल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई। गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदेल नईम ने बताया कि उत्तरी गाजा के जबालिया में एक शहरी शरणार्थी शिविर में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक घर पर इजरायली हमले में नौ महिलाओं सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

Read More : Maharashtra Election Update: मतदान से पहले कांग्रेस का एक्शन, पूर्व मंत्रियों सहित 28 नेताओं को किया पार्टी से निलंबित, जानिए क्या है वजह 

इजराइली सेना ने कहा कि बल ने एक ऐसे स्थान को निशाना बनाया, जहां आतंकवादी काम कर रहे थे लेकिन सेना ने कोई सबूत नहीं दिया। सेना ने कहा कि हमले के विवरण की समीक्षा की जा रही है। गाजा शहर में एक घर को निशाना बनाकर किये गये एक अलग हमले में हमास सरकार में मंत्री वायल अल-खौर, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। सरकार के तहत काम करने वाले प्रथम प्रतिक्रिया दल सिविल डिफेंस ने यह जानकारी दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp