हिजबुल्ला के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजराइल ने रिजर्व सैनिकों को सक्रिय किया

हिजबुल्ला के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजराइल ने रिजर्व सैनिकों को सक्रिय किया

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 07:15 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 07:15 PM IST

तेल अवीव, 25 सितंबर (एपी) इजराइल की सेना ने कहा है कि वह हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर रिजर्व सैनिकों को सक्रिय कर रही है।

बुधवार को की गई घोषणा से संकेत मिलता है कि इजराइल लेबनान स्थित समूह हिजबुल्ला के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की योजना बना रहा है।

यह घोषणा हिजबुल्ला द्वारा पहली बार तेल अवीव की ओर मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटों बाद की गई है।

इजराइल की सेना ने कहा कि वह उत्तरी क्षेत्र में जारी मिशन के लिए दो रिजर्व ब्रिगेड बुला रही है। सेना ने कहा कि इससे आतंकी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश