बर्लिन, 13 सितंबर (एपी) म्यूनिख में जर्मन सैनिकों के भोजनावकाश के दौरान उन पर हमले की साजिश के सिलसिले में एक कथित इस्लामी चरमपंथी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
म्यूनिख लोक अभियोजक के कार्यालय के अनुसार, 27-वर्षीय सीरियाई नागरिक कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा का समर्थक है। संदिग्ध ने इस महीने की शुरुआत में 40 सेंटीमीटर लंबे दो धारदार हथियार खरीदे और सैनिकों पर इनसे हमले की कथित साजिश रची।
अभियोजक कार्यालय के अनुसार, संदिग्ध की गिरफ्तारी के एक दिन बाद, शुक्रवार को उसे एक न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।
यह गिरफ्तारी सोलीनगेन में 23 अगस्त को हुए हमले के बाद की गई। हमले में तीन लोग मारे गए थे और आठ घायल हुए थे। हमले के सिलसिले में 26-वर्षीय एक सीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया था।
इस्लामी स्टेट आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
एपी सुभाष सुरेश
सुरेश