ISIS ने ली मस्जिद में ब्लास्ट की जिम्मेदारी, 16 लोगों की गई थी जान

ISIS ने ली मस्जिद में ब्लास्ट की जिम्मेदारी, 16 लोगों की गई थी जान

  •  
  • Publish Date - January 12, 2020 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा की मस्जिद में शनिवार को विस्फोट की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। इस धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इमरान खान ने जुमे की नमाज के दौरान क्वेटा की एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर शनिवार को तत्काल रिपोर्ट मांगी और इस घटना को कायराना आतंकवादी हमला करार दिया था।

पढ़ें- भारतीय आर्मी चीफ के PoK पर कार्रवाई वाले बयान पर पाकिस्तान का पलटवार, कह दी य…

आईएसआईएस ने बयान देते हुए कहा कि अफगान तालिबान सदस्य को निशाना बनाते हुए यह हमला किया। तालिबान प्रवक्ता के मुताबिक क्वारी मुहम्मद युसूफ ने इस बात से इनकार किया है कि मस्जिद के अंदर कोई अफगान तालिबान सदस्य मौजूद था।

पढ़ें- ईरान प्लेन अटैक, टिकट कैंसिल होने बच गई जान, पत्नी रोजा के लिए साबि…

बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक बयान में कहा कि इस आत्मघाती विस्फोट में 16 लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए। घटना के वक्त करीब 60 लोग शाम की नमाज अदा कर रहे थे। इस घातक विस्फोट से तीन दिन पहले क्वेटा में हुए बम धमाके में दो लोगों की जान चली गई थी।

पढ़ें- ओमान के सुल्तान का निधन, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, पीएम मोदी ने…

स्कूली बच्चों से भरा वाहन पलटा