आयरलैंड में संसदीय चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनने की संभावना: एग्जिट पोल

आयरलैंड में संसदीय चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनने की संभावना: एग्जिट पोल

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 08:45 AM IST

डबलिन, 30 नवंबर (एपी) आयरलैंड के संसदीय चुनाव के बाद शुक्रवार देर रात जारी ‘एग्जिट पोल’ (मतदान बाद सर्वेक्षण) के नतीजों से पता चलता है कि तीन सबसे बड़े दलों ने लगभग बराबर सीट जीती हैं और देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार बनने की संभावना है।

शुक्रवार रात 10 बजे मतदान समाप्त होने के बाद जारी सर्वेक्षण में कहा गया कि दक्षिणपंथी पार्टी फाइन गाएल 21 प्रतिशत मतदाताओं की पहली पसंद है जबकि इसकी गठबंधन सहयोगी फियाना फेल 19.5 प्रतिशत मतदाताओं की प्राथमिकता है। सर्वेक्षण में वामपंथी विपक्षी सिन फेन को 21.1 प्रतिशत मतदाताओं ने पहली पसंद के रूप में चुना।

‘पोलस्टर इप्सोस बीएंडए’ ने देशभर के 5,018 मतदाताओं को इस सर्वेक्षण में शामिल किया।

ये आंकड़े सटीक रूप से यह नहीं बताते कि अगली सरकार कौन सी पार्टी बनाएगी। मतपत्रों की गिनती शनिवार सुबह शुरू होगी और पूरे नतीजे आने में कई घंटे से लेकर कई दिन तक का समय लग सकता है।

हालांकि, सिन फेन संसद के 174 सदस्यीय निचले सदन ‘डेल’ में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे गठबंधन सहयोगी पाने में संघर्ष करना पड़ सकता है। फाइन गाएल और फियाना फेल दोनों ने इसके साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है।

एपी सिम्मी खारी

खारी