ईरान के राष्ट्रपति इस सप्ताह रूस की यात्रा करेंगे, पुतिन के साथ साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

ईरान के राष्ट्रपति इस सप्ताह रूस की यात्रा करेंगे, पुतिन के साथ साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 09:35 PM IST

मॉस्को, 13 जनवरी (एपी) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह मॉस्को और तेहरान के बीच व्यापक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने ईरानी समकक्ष की मेजबानी करेंगे। रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास क्रेमलिन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

क्रेमलिन ने कहा कि शुक्रवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की मॉस्को यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इसमें कहा गया है कि दोनों नेता परिवहन, रसद और मानवीय क्षेत्रों में व्यापार एवं सहयोग के विस्तार की योजनाओं के साथ-साथ ‘‘क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे से संबंधित गंभीर मुद्दों’’ पर चर्चा करेंगे।

यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने ईरान पर आरोप लगाया है कि उसने यूक्रेन में युद्ध के दौरान इस्तेमाल के लिए मॉस्को को सैकड़ों विस्फोटक ड्रोन प्रदान किये हैं और रूस में उनके उत्पादन शुरू करने में मदद करने का आरोप लगाया है।

पेजेशकियन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से तीन दिन पहले मॉस्को का दौरा करेंगे। ट्रंप ने यूक्रेन पर शांति समझौते के लिए मध्यस्थता करने का वादा किया है।

एपी सुरेश माधव

माधव