ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बात कही

ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बात कही

ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बात कही
Modified Date: August 26, 2024 / 10:08 am IST
Published Date: August 26, 2024 10:08 am IST

यरूशलम, 26 अगस्त (एपी) ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या पर अपने देश की योजनाबद्ध जवाबी कार्रवाई का फिर से उल्लेख किया है।

अब्बास अराघची ने रविवार देर रात कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में की।

अराघची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तेहरान में इजराइली आतंकवादी हमले पर ईरान की प्रतिक्रिया निश्चित है। हमें तनाव बढ़ने का डर नहीं है, फिर भी हम इजराइल के विपरीत ऐसा चाहते नहीं हैं।’’

 ⁠

तजानी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘‘क्षेत्र में सैन्य कार्रवाइयों के चक्र को रोकने के लिए संयम बरतने और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया, जिससे केवल और अधिक पीड़ा होने का खतरा है।’’

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि ईरान लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव को रोकने के लिए हिजबुल्ला को लेकर संयम बरते, जहां यूएनआईएफआईएल (यूनाइटेड नेशंस इंटरिम फोर्स इन लेबनान) दल के इतालवी सैनिक तैनात हैं।’’

उनका यह आह्वान ऐसे समय में आया है जब इजराइल और लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच रविवार को भारी गोलीबारी हुई।

हिजबुल्ला को लंबे समय से ईरान का समर्थन प्राप्त है।

इस बीच गाजा में इजराइल और हमास के बीच 10 महीने से जारी युद्ध पर अस्थायी विराम लगाने के लिए काहिरा में उच्च स्तरीय वार्ता रविवार को बेनतीजा समाप्त हो गयी। अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बहरहाल, वार्ता आने वाले दिनों में निचले स्तर पर जारी रहेगी।

वार्ता के बारे में गोपनीयता की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि निचले स्तर का वार्ता दल बाकी की असहमतियों का हल निकालने की उम्मीद से अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों से बातचीत करने के लिए काहिरा में मौजूद रहेगा।

एपी अमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में