दुबई, 14 दिसंबर (एपी) ईरान के अधिकारियों ने यूट्यूब पर हिजाब पहने बिना ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने वाली एक महिला गायिका को गिरफ्तार कर लिया है। एक वकील ने यह जानकारी दी।
ईरानी वकील मिलाद पनाहीपोर ने कहा कि 27 वर्षीय परस्तू अहमदी को शनिवार को उत्तरी प्रांत मजंदरान की राजधानी सारी शहर में गिरफ्तार किया गया।
बृहस्पतिवार को न्यायपालिका ने अहमदी के कॉन्सर्ट प्रदर्शन के बारे में मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने बिना आस्तीन और कॉलर वाली लंबी काली पोशाक पहनी थी, लेकिन हिजाब नहीं पहना था। कार्यक्रम के दौरान अहमदी के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे।
एपी शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत, अन्य देशों के साथ समानता के आधार पर अच्छे…
3 hours ago