दुबई, 29 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र (संरा) की एक निगरानी एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान अपने दो मुख्य परमाणु संयंत्रों (फोर्डो और नतानज) में हजारों उन्नत ‘सेंट्रीफ्यूज’ के साथ यूरेनियम संवर्धन का काम शुरू कर देगा। तेहरान के इस कार्यक्रम को लेकर तनाव फिर से बढ़ गया है।
संयुक्त राष्ट्र के तहत कार्यरत अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के नोटिस में कहा गया है कि केवल पांच प्रतिशत शुद्धता और नए ‘सेंट्रीफ्यूज’ के साथ ईरान द्वारा यूरेनियम का संवर्धन किया जा रहा है, जो उसकी संवर्धन करने की मौजूदा क्षमता (60 प्रतिशत) से काफी कम है। यह संभवतः संकेत है कि वह अब भी पश्चिम और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बातचीत करना चाहता है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सत्ता संभालने के बाद ट्रंप ईरान के प्रति क्या रुख अपनाएंगे खासकर तब जब वह गाजा पट्टी में हमास से युद्ध के बीच इजराइल पर हमला करने की धमकी दे रहा है। यह धमकी इजराइल द्वारा लेबनान में युद्धविराम शुरू होने के ठीक बाद दी गई है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने आईएईए की रिपोर्ट पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। नवंबर में एक बैठक में एजेंसी के साथ पूर्ण सहयोग करने में विफल रहने के लिए आईएईए द्वारा ईरान की निंदा करने के बाद तेहरान ने अपने कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाने की धमकी दी थी।
एक बयान में, आईएईए ने उन योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जिनके बारे में ईरान ने उसे सूचित किया था, जिसमें उसके उन्नत आईआर-2एम, आईआर-4 और आईआर-6 ‘सेंट्रीफ्यूज’ के कई ‘कैस्केड’ में यूरेनियम डालना शामिल है।
‘कैस्केड’ सेंट्रीफ्यूज का एक समूह है जो यूरेनियम को अधिक तेजी से संवर्धित करने के लिए यूरेनियम गैस को एक साथ घुमाता है।
आईएईए ने यह नहीं बताया कि प्रत्येक ‘कैस्केड’ में कितनी मशीन होंगी लेकिन ईरान ने अतीत में एक ही ‘कैस्केड’ में लगभग 160 सेंट्रीफ्यूज लगाए हैं।
यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान ने अभी तक सेंट्रीफ्यूज में यूरेनियम डालना शुरू कर दिया है या नहीं। तेहरान अब तक अपनी योजनाओं को लेकर अस्पष्ट रहा है। लेकिन पांच प्रतिशत पर संवर्धन शुरू करने से तेहरान को पश्चिम के साथ बातचीत में लाभ मिल सकता है। परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम संवर्धन का स्तर लगभग 90 प्रतिशत होना चाहिए।
एपी संतोष अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन में विशाल पांडा की आबादी बढ़कर 1,900 हुई
3 hours ago