तेहरान, 28 अगस्त (एपी) ईरान ने महीनों से टेक्सास में खड़े एक जहाज से अमेरिका द्वारा ईरानी कच्चा तेल जब्त किए जाने के मामले पर स्विटजरलैंड के एक राजनयिक को तलब किया है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि ईरान ने स्विटजरलैंड दूतावास में प्रभारी राजदूत को तलब करके अमेरिका द्वारा तेल जब्त किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। स्विटजरलैंड 1979 में अमेरिकी दूतावास संकट के बाद से ईरान में अमेरिकी हितों को देखता है।
कनानी ने यह भी कहा कि वह तेल ईरान का है।
उन्होंने कहा, “अमेरिका द्वारा ईरानी तेल जब्त किया जाना… पूरी तरह से एक ऐसी कार्रवाई है, जिसका कोई फायदा नहीं है।”
अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
स्वेज रजन नामक यह जहाज महीनों तक सिंगापुर के उत्तर पूर्वी तट पर दक्षिण चीन सागर में खड़ा रहा, जिसके बाद बिना कोई स्पष्टीकरण दिए अचानक मैक्सिको की खाड़ी के लिए रवाना हो गया था।
एपी जोहेब वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, कई…
2 hours ago