तेहरान, 12 सितंबर (एपी) ईरान की सरकार ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड के राजनयिकों को उनके उन आरोपों पर तलब किया जिसमें कहा गया है कि तेहरान ने यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए रूस को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की आपूर्ति की थी।
राज्य संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि देश के विदेश मंत्रालय ने आरोपों की कड़ी निंदा करने के लिए गुरुवार को दूतों को अलग से बुलाया।
सरकार समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने कहा कि देश के विदेश मंत्रालय ने आरोपों की कड़ी निंदा करने के लिए बृहस्पतिवार को दूतों को तलब किया।
आईआरएनए ने कहा कि मंत्रालय ने ईरान के खिलाफ संयुक्त बयान जारी करने के लिए ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की निंदा की और इसे ‘अपरंपरागत और गैर-रचनात्मक बयान’ करार दिया।
मंगलवार को जारी संयुक्त बयान में मिसाइलों के कथित हस्तांतरण की निंदा की गई है और इसे ईरान और रूस द्वारा उकसाने वाला कदम करार दिया गया। बयान में कहा गया कि यह कदम ‘यूरोपीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा’ है।
एपी संतोष माधव
माधव