ईरान ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा उपग्रह

ईरान ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा उपग्रह

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 02:12 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 02:12 PM IST

तेहरान, 14 सितंबर (एपी) ईरान ने कहा है कि उसने अर्धसैनिक बल ‘रिवॉल्यूशनरी गार्ड’ द्वारा बनाए रॉकेट से एक अनुसंधान उपग्रह को कक्षा में भेजा है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने शनिवार को एक खबर में बताया कि चमरान-1 नामक इस उपग्रह का वजन 60 किलोग्राम है और यह अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंच गया है।

खबर में कहा गया कि भूमि स्टेशनों को उपग्रह से सिग्नल भी मिल गए हैं। खबर के अनुसार, उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट ‘कायम-100’ का निर्माण रिवॉल्यूशनरी गार्ड की वैमानिकी इकाई ने किया था।

ईरान ने काफी पहले उपग्रहों को कक्षा में भेजने की योजना बनाई थी। नए राष्ट्रपति महमूद पेजेश्कियान के कार्यकाल में ईरान ने पहली बार उपग्रह कक्षा में भेजा है।

एपी जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल