अरे ये क्या! इस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ही जारी कर दिया गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला

अरे ये क्या! इस देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ही जारी कर दिया गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - June 29, 2020 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

ईरान: अमेरिका और ईरान के बीच लंबे समय से न्यूक्लियर डील सहित कई मुद्दों को लेकर तनाव जारी है। बीते दिनों दोनों देशों ने एक दूसरे के इलाके में हमले भी किए थे, इसी हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। साथ ही ट्रंप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। इस संबंध स्थानीय अभियोजक ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।

Read More: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान, ‘गांधी नहीं गोडसे की फॉलोवर हैं प्रज्ञा ठाकुर, मंत्रिमंडल विस्तार पर बढ़ेगी भाजपा में कलह’

मिली जानकारी के अनुसार ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद के ड्रोन हमले में हुई मौत में शामिल दर्जनों अन्य लोगों के खिलाफ भी वारंट निकालते हुए तेहरान ने इन्हें पकड़ने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। तेहरान के अभियोजक अली अलकासीमहर ने कहा कि ईरान ने 3 जनवरी को बगदाद में हुए हमले में ट्रम्प और 30 से अन्य लोगों के शामिल रहने का आरोप लगाया है। उसी हमले में जनरल कासिम सोलेमानी की मौत हो गई थी।

Read More: तेल के बढ़ते दामों को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश को आप नहीं अडानी, अंबानी ही चला रहे हैं..

न्यूक्लियर डील में तेहरान के साथ अमेरिका के पीछे हटने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, ऐसे में ईरान के इस नए कदम से तनाव और बढ़ेगा। हालांकि, इससे राष्ट्रपति ट्रंप को गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं है।

Read More: सब्जी बेचकर पेट भरने को मजबूर ये अभिनेता, ‘गुलाम’ में अमीर खान के साथ निभाया था को-ए​क्टर का किरदार, वीडियो वायरल