वियना, 19 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अंतरराष्ट्रीय मांगों की अवज्ञा करते हुए संवर्धित यूरेनियम के अपने भंडार को और बढ़ा दिया है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत संवर्धित किया गया 182.3 किलोग्राम यूरेनियम था, जो अगस्त की रिपोर्ट के हिसाब से 17.6 किलोग्राम अधिक है।
परमाणु आयुध तैयार करने के लिए 90 प्रतिशत संवद्धित यूरेनियम की आवश्यकता होती है।
एपी सुभाष राजकुमार
राजकुमार