ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया

ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 05:07 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 05:07 PM IST

तेहरान, 17 जुलाई (एपी) ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश संबंधी आरोपों को खारिज किया लेकिन साथ ही एक प्रतिष्ठित जनरल की 2020 में की गयी हत्या के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का संकल्प जताया।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर कनानी के हवाले से कहा कि ईरान ‘‘ट्रंप पर हाल में हुए सशस्त्र हमले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता या ऐसी किसी कार्रवाई की ईरान की मंशा के बारे में दावों को सिरे से खारिज करता है।’’

कनानी ने हालांकि कहा, ‘‘इस्लामिक गणराज्य शहीद जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अपराध में ट्रंप की सीधी भूमिका के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’’

सुलेमानी, ईरानी इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर कुद्स फोर्स के कमांडर थे और जनवरी 2020 में बगदाद में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए थे।

अमेरिका के दो अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि शनिवार को पेनसिल्वेनिया में हुई रैली से कुछ दिनों पहले ईरान से ट्रंप की जान को खतरे के कारण उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी लेकिन इसका रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश से कोई संबंध नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सैयद इरावनी ने मंगलवार को तेहरान के खिलाफ आरोपों को ‘‘निराधार’’ तथा ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया था।

एपी

गोला नरेश

नरेश