तेहरान, ईरान। अमेरिका के साथ तल्खी के बीच ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया है।
पढ़ें- ट्रंप ने ईरान को फिर दी धमकी, कहा- बदला लेने की जरा भी कोशिश की तो …
दरअसल, जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद ईरान ने यह कदम उठाया है।
AFP: Iran designates all US forces ‘terrorists’ for killing General Qassem Soleimani pic.twitter.com/UHeWXmgeDe
— ANI (@ANI) January 7, 2020
अमेरिकी बलों और पेंटागन के कर्मचारियों, उससे संबद्ध संगठनों, एजेंटों और कमांडरों और सोलेमानी की हत्या का आदेश देने वाले लोगों को ‘आतंकवादी’ घोषित किया गया है।
पढ़ें- ट्रंप को धमकी भरा जवाब, ताबूत में घर लौटेंगे अमेरिकी सैनिक, सुलेमान…
संसद ने कहा कि सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या लॉजिस्टिकल सहित इन बलों को कोई भी सहायता, आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जाएगी।
पढ़ें- इस स्कूल के शिक्षक ने दी ऐसी सजा कि अब काटना पड़ सकता है छात्रा के शरीर का य…
10 निकायों में किसके बने मेयर और सभापति.. जानें