दुबई, एक अक्टूबर (एपी) ईरान ने दावा किया है कि उसने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं।
यह दावा मंगलवार को सरकारी टेलीविजन पर एक बयान में उस वक्त किया गया, जब हवाई हमले के सायरन बजने लगे और तेल अवीव तथा यरुशलम के निकट विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
बयान में चेतावनी दी गई कि “यदि इजराइल इस अभियान का सैन्य तरीके से जवाब देता है, तो उसे और भी कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा।”
एपी सुरेश धीरज
धीरज