ईरान ने अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण करने का दावा किया

ईरान ने अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण करने का दावा किया

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 12:38 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 12:38 PM IST

मनामा (बहरीन),छह दिसंबर (एपी) ईरान ने अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण करने की सोमवार को घोषणा की जो उसके उस नवीनतम प्रक्षेपण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी पश्चिमी देश आलोचना करते हैं।

पश्चिमी देशों का आरोप है कि इस कार्यक्रम से तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा मिल रहा है।

ईरान ने उपग्रह ले जाने में सक्षम अपने ‘सिमोर्ग’ यान के जरिए यह प्रक्षेपण किया। इससे पहले इस यान से की गई प्रक्षेपण की कई कोशिशें विफल रही हैं। यह प्रक्षेपण ईरान के सेमनान प्रांत में स्थित ‘इमाम खुमैनी स्पेसपोर्ट’ से किया गया।

प्रक्षेपण के सफल रहने की स्वतंत्र रूप से तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के जारी युद्ध तथा लेबनान में कमजोर युद्ध विराम समझौते के कारण पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है।

अमेरिका ने पहले कहा था कि ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव की अवहेलना करते हैं और उसने तेहरान से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं करने को कहा था।

एपी सिम्मी शोभना

शोभना