इंटरनेट सेवाओं में व्यवधान साइबर हमले का नतीजा नहीं: क्राउडस्ट्राइक

इंटरनेट सेवाओं में व्यवधान साइबर हमले का नतीजा नहीं: क्राउडस्ट्राइक

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 04:02 PM IST

वेलिंगटन, 19 जुलाई (एपी) साइबर सुरक्षा कंपनी ‘क्राउडस्ट्राइक’ ने शुक्रवार को कहा कि इंटरनेट सेवाओं में जिस व्यवधान से दुनियाभर की कंपनियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई, वह साइबर हमला नहीं है।

‘क्राउडस्ट्राइक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉर्ज कर्ट्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी ‘‘विंडोज के लिए एकल सामग्री अपडेट में पाई गई खामी से प्रभावित ग्राहकों की समस्या को दूर करने के वास्ते सक्रिय रूप से काम कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सुरक्षा से जुड़ी कोई घटना या साइबर हमला नहीं है। समस्या की पहचान कर ली गई है और उसका समाधान भी कर दिया गया है।’’

दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट के उपयोगकर्ताओं ने सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान की सूचना दी है।

‘क्राउडस्ट्राइक’ के नए अपडेट को इस व्यवधान का कारण बताया जा रहा है, जिसने विंडोज आधारित कम्प्यूटर और लैपटॉप को प्रभावित किया है।

एपी

देवेंद्र दिलीप

दिलीप