अंतरराष्ट्रीय समुदाय संरा के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करने वाली स्थिति का मुकाबला करेः गुतारेस

अंतरराष्ट्रीय समुदाय संरा के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करने वाली स्थिति का मुकाबला करेः गुतारेस

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 07:47 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 07:47 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 24 सितंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी दी है कि असमानता और अनिश्चितता ”अस्थिर विश्व” का निर्माण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह आगे नहीं बढ़ सकते हैं।’’

गुतारेस ने राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार से संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक बैठक शुरू होने के मौके पर यह कहा।

भू-राजनीतिक मतभेद के गहराने, अंतहीन नजर आ रहे युद्ध, जलवायु परिवर्तन तथा परमाणु एवं नयी हथियार प्रणालियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मानवता उस ओर बढ़ रही है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बारूद के एक ऐसे ढेर की तरह है जो पूरी दुनिया के लिए खतरा पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा, हालांकि, ‘‘हमारे सामने आने वाली चुनौतियां हल किये जाने योग्य हैं। बशर्ते कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय जोखिम की अनिश्चितता, अन्याय का कारण बनने वाली असमानता तथा अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करने वाली स्थिति का मुकाबला करे।

एपी

सुभाष पवनेश

पवनेश