Bangladesh Latest News : बांग्लादेश में होगा अंतरिम सरकार का गठन, दिल्ली आ सकती हैं शेख हसीना-सूत्र

Bangladesh Latest News : सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शेख हसीना अपनी बहन के साथ दिल्ली आ सकती हैं।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 03:52 PM IST

Bangladesh Latest News : ढाका। इस समय बांग्लादेश के हालत ​अस्थिर बने हुए हैं। कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन देखा जा रहा है। सैकड़ों की तादात में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं वह राजधानी ढाका छोड़ किसी सुरक्षित जगह पर के लिए निकल गई हैं।

 

आर्मी चीफ जनरल बकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमारी सभी राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है। देश में ऐसे हालातों के बीच अं​तरिम सरकार का गठन करेंगे। वहीं आर्मी चीफ ने कहा कि देश में अरबों का नुकसान हुआ है और हम प्रदर्शनकारियों से गुजारिश करते हैं कि हम देश में शांति बनाने का प्रयास करें। सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शेख हसीना अपनी बहन के साथ दिल्ली आ सकती हैं। क्योंकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है।

read more : Bangladesh Violence Latest News : इस्तीफे के बाद देश छोड़कर भागी शेख हसीना, अब सेना संभालेगी बांग्लादेश की कमान 

Bangladesh Latest News : बता दें कि बांग्लादेश के हालात ठीक वैसे ही बनते जा रहे हैं, जैसे कुछ समय पहले पाकिस्तान के थे। पाकिस्तान की तरह ही अंदरूनी कलह से जूझ रहे बांग्लादेश में लॉन्ग मार्च का आह्वान किया। छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन की घोषणा की।

आखिर क्यों हो रही हिंसा?

बांग्‍लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे पर बवाल शुरू हुआ. और ऐसा नहीं है कि ये अचानक से आज-कल में ही शुरू हुआ। पहले भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। प्रदर्शनकारी इस कथित विवादास्पद रिजर्वेशन सिस्‍टम को खत्‍म करने की मांग कर थे, जिसके तहत बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (1971) में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।

रविवार को सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के बैनर तले आयोजित ‘असहयोग आंदोलन’ में भाग लेने पहुंचे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो