नई दिल्लीः Instructions to all Indian citizens यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास की ओर से भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की गई है।
Read more : हाईकोर्ट में ग्रुप सी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 81 हजार रूपए तक मिलेगी सैलरी
Instructions to all Indian citizens खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल खारकीव शहर छोड़ना होगा। जानकारी के मुताबिक, एडवाइजरी जारी होने के बाद खारकीव में एक क्रूज मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत से टकरा गई।
Read more : Russia-Ukraine war : यूक्रेन में फंसे एक और भारतीय छात्र की मौत, पंजाब का रहने वाला था मृतक चंदन जिंदल
विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम को जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव में हालात खराब हैं, लिहाजा जितने भी भारतीय छात्र और लोग वहां फंसे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तत्काल खारकीव शहर छोड़ दें।
Embassy of India in Ukraine issues an urgent advisory to Indian nationals in Kharkiv
Must leave Kharkiv immediately, proceed to Pisochyn, Bezlyudovka & Babaye as soon as possible. They must reach these settlements by 1800 hrs (Ukrainian time) today, it reads pic.twitter.com/ko4JGcPfmY
— ANI (@ANI) March 2, 2022