शादी से पहले होगा ‘प्री-वेडिंग कोर्स’, फेल होने पर सरकार छीन लेगी शादी का अधिकार

शादी से पहले होगा 'प्री-वेडिंग कोर्स', फेल होने पर सरकार छीन लेगी शादी का अधिकार

  •  
  • Publish Date - November 26, 2019 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

शादी को लेकर हमारे देश में हर आदमी के अगल-अलग विचार हैं, कई लोग शादी के नाम से भागते हैं, तो कई लोग ये भी कहते हैं कि ‘शादी का लड्डू जो खाएं वो पछताएं और जो न खाएं वो भी पछताएं’। लेकिन तब क्या होगा जब आप शादी से पहले शादी को सफल बनाने के लिए कोर्स करो और असफल होने पर आपसे शादी करने का अधिकार ही छीन लिया जाए। दरसअल, एशिया का एक देश इंडोनेशिया शादी से पहले ‘प्री-वेडिंग कोर्स’ शुरू करने के बारे में सोच रहा है, जिसमें कपल्स को शादी के बाद जिंदगी में होने वाले बदलाओं के साथ जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाएगा, जिससे  लोग शादी के बाद खुश रह सकें।   

Read More News:सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, किसानों को हर हालत में किया जाएगा 2500/ क्…

बता दें कि ये कोर्स इंडोनेशिया में साल 2020 में शुरू होगा, जो कि बिल्कुल मुफ्त में कराया जाएगा। इस कोर्स को ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड कल्चर अफेयर्स और मिनिस्ट्री ऑफ रिलिज़न एंड मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने बनाया है। बताया जा रहा है कि ये कोर्स 3 महीने का होगा, और इसमें विफल रहने वाले कपल्स से इंडोनेशिया की सरकार शादी करने का अधिकार छीन लेगी।

ये भी पढ़ें- पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 10 थाना प्रभारी सहित ढाई दर्जन से अधिक..

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BQrIFlxpxFs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>