अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यक्तिगत मतदान शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यक्तिगत मतदान शुरू

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 10:20 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 10:20 PM IST

मिनीपोलिस, 20 सितंबर (एपी) अमेरिका में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यक्तिगत रूप से मतदान शुक्रवार को शुरू हो गया। इसी के साथ राजनीतिक उथल-पुथल के दौर के बाद चुनाव दिवस तक छह सप्ताह की दौड़ की शुरुआत हो गई।

मिनेसोटा, साउथ डकोटा और वर्जीनिया में मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए। ये वे राज्य हैं जहां सबसे पहले व्यक्तिगत रूप से मतदान की शुरुआत हुई। अक्टूबर के मध्य तक करीब एक दर्जन राज्य और मतदान करेंगे।

मिनीपोलिस के एक मतदान केंद्र पर जेसन मिलर सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से काफी पहले ही पहुंच गए और कतार में सबसे पहले खड़े हो गए। वह शहर के मतदान केंद्र पर पहले घंटे में मतदान करने वाले लगभग 75 लोगों में से एक थे।

व्यक्तिगत रूप से मतदान की शुरुआत अमेरिकी राजनीति में उथल-पुथल भरे दौर के बाद हुई है, जिसमें राष्ट्रपति जो. बाइडन दौड़ से बाहर हो गए और उनकी जगह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मैदान में उतारा गया। चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं।

कुछ मतदाताओं ने कहा कि चुनाव के दिन परेशानी या अराजकता की संभावना के कारण इंतजार नहीं करना चाहिए।

क्रिस बर्दा (74) ने कहा कि वह दूसरों को अपने मतपत्र जल्दी जमा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, ताकि चुनाव के दिन संभावित व्यवधान से बचा जा सके।

बर्दा ने बताया कि उन्होंने कमला हैरिस के पक्ष में मिनीपोलिस मतदान केंद्र पर वोट डाला।

एपी नेत्रपाल धीरज

धीरज