मैड्रिड, 13 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि स्पेन और यूरोपीय संघ(ईयू) के साथ भारत के संबंध इस मुश्किल समय में स्थिरता लाने वाला एक कारक हो सकता है।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के करीब ढाई महीने बाद, संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए जयशंकर सोमवार से मैड्रिड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, कहा कि उन्होंने मैड्रिड में राजदूतों के 9वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का विषय ‘हमारी अपनी पहचान के साथ विदेश नीति’ था।
जयशंकर ने बताया कि ‘‘कैसे राष्ट्र अपनी संस्कृति, परंपराओं और विरासत से कूटनीति के अपने विशिष्ट ब्रांड को आगे बढ़ाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कई पहचानों के साथ सहज हैं, वे अस्थिर और अनिश्चित समय को अधिक सफलतापूर्वक पार कर लेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्पेन और यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध इस अशांत समय में स्थिरता लाने वाला एक कारक हो सकता है।’’
इससे पहले दिन में, जयशंकर ने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाषा सुभाष माधव
माधव