मालदीव में आग की घटना की जांच में शामिल हुआ भारतीय दल

मालदीव में आग की घटना की जांच में शामिल हुआ भारतीय दल

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 11:41 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 11:41 PM IST

माले, 20 दिसंबर (भाषा) मालदीव में दो मंत्रालयों और माले सिटी काउंसिल के एक कार्यालय वाली ‘ग्रीन बिल्डिंग’ में आग लगने की घटना की जांच के लिए भारत से विशेषज्ञों की एक टीम यहां पहुंची। स्थानीय खबरों में यह जानकारी दी गई।

गत 12 दिसंबर को लगी आग पर अधिकारियों ने चार घंटे बाद काबू पाया। आग से ‘टीनू बिल्डिंग’ नामक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई जिसका उपयोग नहीं किया जा सकता।

इसके कारण, तीन प्रभावित मंत्रालयों को वर्तमान में धारुबारुगे से संचालित किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित समाचार एजेंसी ‘पीएसएम न्यूज’ ने यह जानकारी दी।

समाचार पोर्टल ‘एडिशन.एमवी’ ने पुलिस आयुक्त अली शुजाउ के हवाले से कहा, ‘‘भारतीय टीम अब स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।’’

आयुक्त ने पहले कहा था कि सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है।

भाषा वैभव आशीष

आशीष