रूस के हमले के बाद यूक्रेन में 400 भारतीय छात्रों ने तहखाने में ली पनाह, सरकार से निकालने की अपील

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्रों ने तहखाने में शरण ली,निकाले जाने की अपील की

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 08:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

वाशिंगटन, 25 फरवरी (भाषा) यूक्रेन में रूस की सीमा से लगते सूमी शहर पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद कम से कम 400 भारतीय छात्रों ने एक तहखाने में शरण ली है और भारत सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है।

पढ़ें- पाकिस्तान में एलियन.. आसमान में दिखा UFO, 12 मिनट का वीडियो वायरल

इनमें अधिकतर सूमी स्टेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने कहा कि बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई देने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।

पढ़ें- यूक्रेन में रूस के हमले से 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए, कई घायल

छात्र ललित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ इस वक्त हम अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं और हमें नहीं पता कि यहां हम कब तक सुरक्षित रह पाएंगे। हम भारत सरकार से हमें यूक्रेन के पूर्वी इलाके से सुरक्षित निकालने की अपील करते हैं।’’

पढ़ें- यूक्रेन ने नागरिकों को 10 हजार राइफलें दीं, 18 से 60 वर्ष के लोगों को देश छोड़ने की इजाजत नहीं.. अमेरिका ने खड़े किए हाथ 

उन्होंने कहा, ‘‘ अपने आप यात्रा करना संभव नहीं है। यहां मार्शल लॉ लागू है, जिसका मतलब है कि कोई बाहर नहीं जा सकता, कार, बस और निजी वाहन नहीं निकल सकते। एटीएम और सुपर मार्केट भी बंद हैं।’’ छात्रों ने उस तहखाने का वीडियो भी साझा किया जहां वे छिपे हुए हैं।

पढ़ें- सिनेमा हॉल के बाहर अभिनेता प्रशंसकों पर पेट्रोल बम फेंका, एक घायल.. आरोपी फरार

कुमार ने कहा, ‘‘ हमारे पास यहां ज्यादा सामान नहीं है कि हम लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाएंगे। भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद है….हम अपने देश वापस जाना चाहते हैं और अपने लोगों से मिलना चाहते हैं। हमारी मदद कीजिए।’’