India-Bangladesh Train Cancelled: नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं आज ही दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक आवास बंग भवन को भी छोड़ दिया है। सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। वहीं, प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इधर, बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
आगे भी रद्द रहेगी मैत्री एक्सप्रेस
बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों की तरफ जाने वाली यात्री और माल दोनों प्रकार की रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस पिछले 15 दिनों से रद्द है और आगे भी रद्द रहेगी। वहीं, कोलकाता और खुलना के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली बंधन एक्सप्रेस भी पिछले 15 दिनों से रद्द है और बांग्लादेश के संकट को देखते हुए आगे भी रद्द रहेगी।