कुवैत सिटी, दो दिसंबर (भाषा) मैनचेस्टर जाने वाली ‘गल्फ एयर’ की उड़ान के कई भारतीय यात्री कुवैत हवाई अड्डे पर लगभग 20 घंटे तक फंसे रहने के बाद सोमवार सुबह गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
बहरीन से मैनचेस्टर जाने वाली ‘गल्फ एयर’ की उड़ान को तकनीकी खराबी के चलते कुवैत की ओर मोड़ दिया गया था।
खबर के अनुसार ‘गल्फ एयर जीएफ5’ ने एक दिसंबर को स्थानीय समय के अनुसार देर रात दो बजकर पांच मिनट पर बहरीन से उड़ान भरी, लेकिन विमान में कुछ खराबी आ जाने के कारण उसे सुबह चार बजकर एक मिनट पर कुवैत में उतारना पड़ा।
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के अनुसार, कई यात्रियों ने शिकायत की कि वे घंटों हवाई अड्डे पर फंसे रहे, जिसके बाद कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘गल्फ एयर’ के अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार कई पोस्ट में दूतावास ने कहा कि यात्रियों की मदद करने और विमानन कंपनी के साथ समन्वय के लिए उसकी टीम हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। यात्रियों को हवाई अड्डे के दो आराम गृह में ठहराया गया।
दूतावास के अनुसार, यात्रियों के लिए आराम गृह में भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है।
दूतावास ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह चार बजकर 34 मिनट पर ‘गल्फ एयर’ के विमान ने मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरी। उड़ान के रवाना होने तक दूतावास की टीम वहीं पर मौजूद थी।’’
एक फंसे यात्री ने रविवार को ‘एक्स’ पर आरोप लगाया कि भारतीय यात्रियों को बिना मदद के छोड़ दिया गया।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा