एप्पल की प्रतिस्पर्धा के विजेताओं में भारतीय मूल की किशोरी शामिल | Indian-origin teen among winners of Apple's competition

एप्पल की प्रतिस्पर्धा के विजेताओं में भारतीय मूल की किशोरी शामिल

एप्पल की प्रतिस्पर्धा के विजेताओं में भारतीय मूल की किशोरी शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: June 2, 2021 10:18 am IST

न्यूयॉर्क, दो जून (भाषा) एप्पल के सालाना ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 21 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज’ के विजेताओं में भारतीय मूल की 15 वर्षीय अबिनया दिनेश भी शामिल है। एप्पल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपनी कोडिंग और समस्याओं का हल निकालने के कौशल को दिखाना चाह रहे प्रतिभाशाली युवाओं को इस प्रतियोगिता में मंच प्रदान किया जाता है।

चिकित्सा और प्रौद्योगिकी को एक साथ लाने का प्रयास करते हुए अबिनया ने ‘गैस्ट्रो ऐट होम’ नामक ऐप बनाया है जिसे वह कुछ दिनों में ऐप स्टोर पर डालने की योजना बना रही है।

एप्पल के एक बयान के अनुसार, यह ऐप पेट और पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को जानकारी प्रदान करता है और खासतौर पर उन स्थितियों के बारे में भी बताता है जिनके बारे में कई बार बात करना बहुत संवेदनशील होता है।

अबिनया ने पिछले साल पेट संबंधी विकारों का सामना किया था जिसके बाद उसके दिमाग में इस तरह का ऐप बनाने का विचार आया।

एप्पल की वैश्विक संबंधों की उपाध्यक्ष सुसैन प्रिस्कॉट ने कहा कि कंपनी हर साल इस स्पर्धा में शामिल होने वाली प्रतिभाओं के कौशल को देखकर प्रभावित होती है।

कंपनी ने 35 विभिन्न देशों और क्षेत्रों के 350 छात्रों को प्रतियोगिता के लिए चुना था।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)