(अदिति खन्ना)
लंदन, नौ नवंबर (भाषा) ब्रिटेन में भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सांसद सोजन जोसेफ ने पिछले सप्ताह पेश किए गए प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर नीत सरकार के पहले बजट में 14 साल में पहली बार न्यूनतम वेतन में हुई वृद्धि पर खुशी जताई।
जोसेफ संसद में भारतीय मूल के लेबर पार्टी के सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने जुलाई में हुए आम चुनाव में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के केंट में कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व गढ़ एशफोर्ड से शानदार जीत हासिल की।
हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘पीटीआई’ को दिए एक साक्षात्कार में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी नर्स के तौर पर काम करने वाले जोसेफ ने सांसद के रूप में नयी जिम्मेदारी संभालने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) से कुछ समय के लिए विराम लिया है।
तीन बच्चों के पिता एवं केरल से संबंध रखने वाले जोसेफ का मानना है कि उनके चुनाव ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में आशा की भावना पैदा कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी एनएचएस का कर्मचारी हूं और मुझे खुशी है कि न केवल एनएचएस, बल्कि 14 वर्ष में पहले लेबर बजट में न्यूनतम वेतन भी बढ़ाया गया है। यह नौकरियों के लिए यहां आने वाले कई भारतीयों तथा नए प्रवासियों के लिए बड़ी बात है। उनका न्यूतनम वेतन बढ़ाया जा रहा है जो कि स्वागत योग्य खबर है।’’
अस्पताल के पूर्व कर्मचारी जोसेफ (49) का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य नर्स के तौर पर उनके अनुभव तथा स्थानीय काउंसिलर के तौर पर काम ने उन्हें मतदाताओं से जोड़ने में काफी मदद की जो बदलाव के लिए आतुर थे।
जोसेफ का जन्म कोट्टायम में हुआ और उन्होंने बेंगलुरु में नर्सिंग की पढ़ाई की तथा हिमाचल प्रदेश में काम किया।
वह दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के डोरसेट में एक एनएचएस अस्पताल में नियुक्त होने के बाद ब्रिटेन आए और 2002 में अपने परिवार के साथ एशफोर्ड में बस गए।
भाषा गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल