सिंगापुर में नस्ली टिप्पणी करने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को सजा |

सिंगापुर में नस्ली टिप्पणी करने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को सजा

सिंगापुर में नस्ली टिप्पणी करने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को सजा

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 05:05 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 5:05 pm IST

सिंगापुर, 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय मूल के एक व्यक्ति को एक कैफे की महिला कैशियर पर नस्ली टिप्पणी करने और ‘टिप बॉक्स’ (बख्शीश पेटिका) फेंकने के आरोप में चार सप्ताह के लिए जेल भेज दिया गया और उस पर 4,000 एसजीडी (सिंगापुर डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है।

ऋषि डेविड रमेश नंदवानी (27) को सोमवार को अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने के आरोप और एक महंगे शॉपिंग परिसर में स्थित कैफे में पीड़ित की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली लापरवाही भरी हरकत के आरोप में दोषी ठहराया गया।

सजा सुनाते समय दो समान आरोपों पर विचार किया गया। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, ऋषि को रिमांड स्थान से वीडियो लिंक के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।

घटना 31 अक्टूबर की है, जब कैफे में भीड़ थी और बच्चे मौजूद थे।

अदालत को बताया गया कि दोपहर लगभग 12.20 बजे, ऋषि काउंटर के सामने इस गलत धारणा के साथ खड़ा था कि वह ऑर्डर देने के लिए कतार में है, जबकि असल में वह कतार के गलत छोर पर खड़ा था।

जब वह महिला कैशियर के सामने आया और ऑर्डर देने की कोशिश की, तो उसने उसे कतार के पीछे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा। इससे ऋषि नाराज हो गया और करीब दो मिनट तक कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसमें चीनी लोगों के खिलाफ नस्ली टिप्पणियां भी शामिल हैं। वह कतार में खड़ा रहा और कतार के पीछे जाने से इनकार कर दिया।

ऋषि महिला पर चिल्लाता रहा फिर उसने काउंटर पर रखा ‘टिप बॉक्स’ उठाकर उस पर फेंक दिया, जो कैशियर की पीठ पर लगा।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers