सिंगापर : होटल में झगड़ा करने के लिए भारतीय मूल के नागरिक को जेल

सिंगापर : होटल में झगड़ा करने के लिए भारतीय मूल के नागरिक को जेल

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 04:55 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 04:55 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 26 जून (भाषा) सिंगापुर के एक होटल में दो गुटों में हुए हिंसक झगड़े में शामिल भारतीय मूल के 25 वर्षीय युवक को एक वर्ष से ज्यादा जेल की सजा सुनाई गयी और उस पर दो हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।

‘द स्ट्रैट्स टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, शर्विन जय नायर को मोहम्मद इसरत मोहम्मद इस्माइल को जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को दोषी करार दिया गया।

खबर के मुताबिक, इस्माइल की मौत ऑर्चर्ड रोड के एक होटल में झगड़े के बाद हुई थी।

अदालत ने नायर को 12 महीने और आठ सप्ताह जेल की सजा सुनाई। नायर ने अन्य आरोपों को भी कबूल लिया।

इस झगड़े में कथित संलिप्तता के लिए 10 से अधिक लोगों पर आरोप लगाए गए हैं।

आरोपियों में एक और भारतीय मूल का व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम अस्वैन पचन पिल्लई सुकुमारन (29) है। सुकुमारन पर इसरत की कथित हत्या के मामले में हत्या का आरोप है। उप लोक अभियोजक कैथी चू ने कहा कि झगड़े में शामिल दोनों गुट दो प्रतिद्वंद्वी समुदायों से ताल्लुक रखते थे।

सिंगापुर में स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के दोषी पाए जाने वालों को तीन वर्ष तक की जेल या पांच हजार सिंगापुर डॉलर तक का जुर्माना या फिर दोनों भुगतना पड़ सकता है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश