सिंगापुर। भारतीय मूल के मलेशियाई मादक पदार्थ तस्कर कलवंत सिंह को सिंगापुर की शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद बृहस्पतिवार को मौत की सजा दे दी गई। सिंह (31) को 60.15 ग्राम डायामॉर्फिन रखने और 120.9 ग्राम मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में 2013 में गिरफ्तार किया गया था।
उसे 2016 में दोषी ठहराया गया था। सिंगापुर के अधिकारियों ने सिंह को मृत्युदंड देने की नोटिस 30 जून को जारी की थी और सात जुलाई को सजा की तामील होनी थी। सजा की तामील रुकवाने के लिए बुधवार को कुआलालंपुर में सिंगापुर उच्चायोग के सामने मानवाधिकार कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। मलेशियाई अखबार ‘द स्टार’ में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, मानवाधिकार कार्यकर्ता कर्स्टन हान ने सिंह को दी गई मौत की सजा की पुष्टि की। सिंगापुर के चंगी जेल में सिंह के अलावा नोराशारी गौस को भी मादक पदार्थों की तस्करी के लिए फांसी दी गई।
ब्रिटेन की वित्त मंत्री की चीन यात्रा आरंभ
2 hours ago