अमेरिका में भारतीय मूल का सीईओ नस्ली न्याय सलाहकार बोर्ड में शामिल
अमेरिका में भारतीय मूल का सीईओ नस्ली न्याय सलाहकार बोर्ड में शामिल
न्यूयॉर्क, 24 अप्रैल (भाषा) अमेरिका में युवा विकास सेवाओं में शामिल रहे भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदय टैम्बर न्यूयॉर्क शहर में नव गठित नस्ली न्याय सलाहकार बोर्ड के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किए गए 15 विशेषज्ञों में से एक हैं।
‘न्यूयॉर्क जूनियर टेनिस एंड लर्निंग’ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टैम्बर को पिछले सप्ताह शुरू किए गए नस्ली न्याय चार्टर संशोधन के क्रियान्वयन पर सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
मेयर के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, यह बोर्ड इस बात को सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि न्यूयॉर्क शहर नवोन्मेष आदि में देश का नेतृत्व करना जारी रखे और शहर के चार्टर में किये गए बदलाव को लागू करे।
बयान में टैम्बर के हवाले से कहा गया है, ‘‘मैं न्यूयॉर्क शहर के सबसे लचीले समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए नए सलाहकार बोर्ड के साथ जुड़कर उत्साहित हूं।’’
बयान के अनुसार, इन संशोधन को नवंबर 2022 के आम चुनाव के दौरान कानून का रूप दिया गया और यह देश में अपनी तरह के पहले बदलाव हैं।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप

Facebook



