कनाडा में भारतीय मिशन ने कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी मनाई

कनाडा में भारतीय मिशन ने कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी मनाई

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 12:13 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 12:13 AM IST

ओटावा, 23 जून (भाषा) कनाडा के टोरंटो शहर में रविवार को भारतीय मिशन ने 1985 के कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी मनाई। इस घटना में एअर इंडिया के विमान में सवार 86 बच्चों समेत 329 लोगों की मौत गई थी।

टोरंटो में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महावाणिज्य दूत सिद्धार्थ नाथ ने 39 साल पहले इसी दिन एआई 182 में हुए बम विस्फोट में जान गंवाने वाले 329 लोगों की याद में एअर इंडिया 182 स्मारक, हंबर पार्क, एटोबिकोक पर पुष्पांजलि अर्पित की।”

मॉन्ट्रियल-नयी दिल्ली एअर इंडिया ‘कनिष्क’ उड़ान संख्या-182 में 23 जून 1985 को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से 45 मिनट पहले विस्फोट हो गया, जिससे विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के कनाडाई थे।

माना जाता है कि साल 1984 में स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ के जवाब में सिख आतंकवादियों ने कनिष्क बम विस्फोट को अंजाम दिया था।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल