काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने 155वीं गांधी जयंती मनाई

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने 155वीं गांधी जयंती मनाई

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 08:26 PM IST

काठमांडू, दो अक्टूबर (भाषा) नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को 155वीं गांधी जयंती मनाई और महात्मा गांधी की विरासत के महत्व को उजागर करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और सुर सुधा बैंड की युवा गायिका सरस्वती खत्री ने राष्ट्रपिता को समर्पित भजन और संगीत रचनाएं प्रस्तुत कीं।

इस मौके पर राजदूत ने दूतावास के सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

इससे पहले मंगलवार को दूतावास परिसर में स्वच्छता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मंगलवार को हुए कार्यक्रम के दौरान, राजदूत ने काठमांडू में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को दूतावास द्वारा आयोजित स्वच्छता पर ‘काव्य प्रतियोगिता’ में भाग लेने के लिए सम्मानित किया।

भाषा

नोमान देवेंद्र

देवेंद्र