शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तेलंगाना के युवक के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तेलंगाना के युवक के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 03:26 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 03:26 PM IST

वाशिंगटन, दो दिसंबर (भाषा) शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने तेलंगाना के एक युवक की हत्या के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह युवक के परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद मुहैया कराएगा।

तेलंगाना के खम्मम जिले के 22 वर्षीय साईं तेजा नुकारापु की शिकागो के पास उस गैस स्टेशन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जहां वह काम करता था। निर्वाचित प्रतिनिधि मधुसूदन थाथा ने अमेरिका से मिली प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि हमलावरों ने साईं पर शनिवार तड़के हमला किया।

शिकागो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम भारतीय छात्र साईं तेजा नुकारापु की हत्या से अत्यंत दुखी और स्तब्ध हैं। हम दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। वाणिज्य दूतावास मृतक के परिवार और दोस्तों को हर संभव मदद देगा।”

साईं ने भारत में बीबीए की पढ़ाई की थी, जिसके बाद वह एमबीए के लिए अमेरिका चला गया था। उसके एक रिश्तेदार ने भारत में पत्रकारों को बताया कि वह शिकागो में अंशकालिक नौकरी कर रहा था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह ‘‘इस खबर से बहुत दुखी हैं।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारा वाणिज्य दूतावास मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’’

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधान परिषद सदस्य मधुसूदन ने कहा कि जब घटना घटी, तब साईं ड्यूटी पर नहीं था, बल्कि अपने एक दोस्त की मदद कर रहा था, जिसने उसे कुछ समय तक रुकने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि साईं का दोस्त किसी काम से बाहर गया हुआ था।

मधुसूदन के मुताबिक, उन्होंने घटना की जांच और मृतक के परिजनों की मदद के लिए तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (टीएएनए) के सदस्यों से बात की है।

साईं का शव अगले हफ्ते भारत लाए जाने की उम्मीद है।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा