भारतीय कारोबारी डॉ. रवि पिल्लई को मिला बहरीन का प्रतिष्ठित सम्मान

भारतीय कारोबारी डॉ. रवि पिल्लई को मिला बहरीन का प्रतिष्ठित सम्मान

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 07:39 PM IST

दुबई, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय व्यवसायी डॉ. रवि पिल्लई को बहरीन की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान ‘मेडल ऑफ एफिशिएंसी’ से सम्मानित किया गया है। वह यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नागरिक हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा अल खलीफा ने 16 दिसंबर को आरपी ग्रुप के अध्यक्ष पिल्लई को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया।

शाह की ओर से जारी राज्यादेश में कहा गया, ‘‘यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश में डॉ. पिल्लई के उत्कृष्ट योगदान के लिए महामहिम की सराहना को दर्शाता है, विशेष रूप से रिफाइनरी संचालन, स्थानीय सामुदायिक विकास और बहरीन की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने के क्षेत्र में।’’

शाह ने शाही राज्यादेश में कहा, ‘‘हम देश में डॉ.रवि पिल्लई की असाधारण सेवा और योगदान के लिए उनकी सराहना करते हैं। हम अपनी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में उन्हें यह विशिष्ट पुरस्कार प्रदान करते हुए खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका कुल 12 अरब अमेरिकी डॉलर का कारोबार है और भारत से बाहर भारतीयों को सबसे अधिक रोजगार देने वाला नियोक्ता है। पिल्लई की कपंनियों में 1,26,000 कर्मचारी कार्यरत हैं और उनका समूह भारत में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भेजने वाले समूहों में से एक है।

पिल्लई भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं, जहां उनके पास छह पांच सितारा होटल, दो अस्पताल और तीन शॉपिंग मॉल हैं। पिल्लई की योजना अगले दो साल में भारत में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना है।

भाषा संतोष धीरज

धीरज